170+ Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में

हैलो दोस्तों, मैंने आपके लिए बहुत सारी अच्छी अच्छी ऐटिट्यूड शायरी लिखी है। ये शायरियां आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। आप इन Attitude Shayari को अपने Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं या स्टेटस भी लगा सकते हैं।

असल में हम लोग attitude shayari को अपने facebook, WhatsApp या Instagram पर Status के तौर पर क्यों लगाते हैं? क्या आप जानते हैं?

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो सामने से आपका बहुत अच्छा चाहते हैं, यही दिखाते हैं, लेकिन पीछे से आपका बुरा चाहते हैं। इसलिए हम लोग सामने कुछ कह नहीं पाते, इसलिए हम स्टेटस के माध्यम से उनको जताते हैं कि जो तुम कर रहे हो, वो मैं पहले से जानता हूँ और इसका अंजाम भी बहुत बुरा होगा।

अगर आपको ये शायरियां पसंद आती हैं तो कृपया इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Attitude Shayari in Hindi

शेर हूँ जंगल का, डरता नहीं किसी से।
मुझे झुकाने की कोशिश ना कर, मैं झुकता नहीं किसी से।

हमारी शराफत को कमजोरी मत समझ,
हमारे होते हुए आसमान भी झुकता है।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद ले, हुकूमत हम चलाएंगे।

दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं कि लड़ा जाए,
आप कामयाब हो जाओ तो वो खुद बन जाएंगे।

हाथों की लकीरों पर न जा ए दोस्त,
किस्मत उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

हम तो बस अपने अंदाज में जीते हैं,
तू क्यों सोचता है कि हम तुझसे जलते हैं।

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे जलवे देख लिए।

दिल की महफ़िल सजी है कुछ इस तरह,
कि नफरत करने वाले भी हमें देखकर मुस्कुराते हैं।

हम तो हर जगह रौब जमाते हैं,
जिसे देख लो, हमें सलाम ठोकते हैं।

हमारा स्टाइल और अंदाज सबके बस की बात नहीं,
यहां हम खुदा की रज़ा से जीते हैं।

Shayri attitude

हमसे नफरत करते हो, ये हक है तुम्हारा,
लेकिन हमसे टकराने की हिम्मत तुम्हारी औकात नहीं।

attitude shayari
Download Image

दुश्मनी का शौक नहीं हमें,
हमारी तो दोस्ती भी बेमिसाल होती है।

हमारी तारीफें करने वाले बहुत हैं,
लेकिन हमसे जलने वाले उससे भी ज्यादा।

मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ताकत हूँ,
और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं आफत हूँ।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।

जो लोग समझते हैं खुद को तेज तर्रार,
अक्सर वो भी हमारी रफ़्तार से हैरान हैं।

तरक्की इतनी करो, सांसें चले या ना चले,
नाम चलता रहना चाहिए।

समंदर की तरह है अपनी पहचान,
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान।

हम शरीफ क्या हुए,
लोग समझे कमजोर हो गए।

लोग अगर हीरो हैं,
तो इस विलेन को भी याद रखना।

2 line attitude shayari

कुछ तो लोग कहेंगे,
वरना कहने वाले जिंदा कैसे रहेंगे।

जब वक्त का पहिया घूमता है,
तो राजा से रंक और रंक से राजा बना देता है।

मेरा अंदाज़ ही कुछ ऐसा है,
सब को समझना मुश्किल है।

हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी मत समझना,
ये तूफान से पहले की शांति है।

लोग हमें जलाते हैं क्योंकि उनकी औकात नहीं हमें सहने की।

बदनाम तो बहुत हूं मैं जमाने में,
क्योंकि बदमाशी चलती है मेरी जमाने में।

दिल में जज़्बात हैं,
पर चेहरे पर सिर्फ मुस्कान।

हमारी लाइफ में हमारा ही राज है।

खून में गर्मी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं, तेवर की दीवानी है।

हमारे हौसले बड़े हैं,
हम से लड़ने वाले गड्ढे में पड़े हैं।

Facebook attitude status shayari in hindi

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल,
मेरे सामने खड़ा रहना मत भूल।

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं।

मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं है।

हमारी शांति को हमारी कमजोरी मत समझना,
ये तूफान से पहले की शांति है।

इज्जत मोहब्बत तारीफ और दुआ मांगी नहीं जाती,
कमाई जाती है।

वो खेल अब तबाही पर उतरेगा,
जिसको तुमने तमाशा बना रखा है।

होते होंगे जमाने में अच्छे लोग,
मुझे तो अपने बुरेपन में ही घमंड है।

मुझे क्या करेगा मौत का मंज़र,
हम तो पैदा ही कातिलों की बस्ती में हुए हैं।

हम तेरा शिकार ऐसा करेंगे,
कि तू फड़फड़ाना ही भूल जाएगा।

मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं किसी को अच्छा नहीं लगता।

Instagram attitude shayari stories

लोग अगर हीरो हैं,
तो इस विलेन को भी याद रखना।

दिल में जज़्बात हैं,
पर चेहरे पर सिर्फ मुस्कान।

जो तालाब पर चौकीदारी करते हैं,
वो समुंदर पर राज नहीं करते।

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।

शरीफ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते,
बराबर की टक्कर देते।

कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद कर दे,
तो उसे एहसास दिला दो, कुंडी दोनों तरफ होती है।

भूल चुका हूँ मैं उन लोगों को,
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने।

तराशिए खुद को इस जहां में कुछ इस कदर,
कि पाने वाले को नाज़ हो और खोने वाले को अफसोस।

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना,
साजिशें अगर मेरे खिलाफ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना।

जिसने भी दिया एक कतरा भी साथ हमारा,
रही जिंदगी तो समंदर लौटाएंगे।

WhatsApp attitude shayari status

याद सब रखता हूँ,
बस याद नहीं दिलाता किसी को।

मौका मुझे मारने का अक्सर वही लोग देते हैं,
जो खुद मर चुके होते हैं।

हम खराब लोगों में एक खूबी है,
हम मुसीबत में काम आते हैं।

लोगों को दिल में नहीं,
मुठ्ठी में रखो।

लोग हमारी तारीफ नहीं करते,
बस नाम ही लेते हैं।

किसी को जलाने का शौक नहीं है,
लेकिन जलने वालों की कमी भी नहीं है।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसा मेरा अंदाज़।

अब अपने भी समझने लगे हैं,
जो मैंने कहा वो सही था।

दुनियादारी के बारे में बस इतना ही सीखा है,
यहाँ पर सब मतलब से ही दोस्ती करते हैं।

Attitude lines in hindi

हमारे मिजाज को समझना आसान नहीं है,
हम वही करते हैं जो हमें अच्छा लगता है।

सोच बदलो, तबियत अपने आप बदल जाएगी।

हमारे हौसले किसी से कम नहीं हैं,
बस हमारे सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता।

दिल में बसी है वो दरार जिसे कोई नहीं मिटा सकता,
जबरदस्ती किसी की बेनामी इस दिल को नहीं झुका सकता।

हमारा स्टाइल और अंदाज देखने का दिल करता है,
हमसे जलने वालों का चेहरा देखने का मजा ही कुछ और है।

दूसरों के सहारे जीना हमारी फितरत नहीं,
हम वो शख्स हैं जो अपने दम पर जीते हैं।

हमें पसंद नहीं लोग जो अपने ही होते हैं,
हम तो बस उन्हीं के होते हैं जो हमारे होते हैं।

हमारे अंदाज और हमारे तेवर,
जो समझे वही समझदार, बाकी तो बस तमाशा देखते हैं।

हम वो नहीं जो दूसरों के डर से झुक जाएं,
हम तो वो हैं जो दूसरों को झुकाकर चलते हैं।

हमारी ताकत का अंदाजा तुम लगा नहीं सकते,
हमारे सामने खड़े होने का साहस किसी में नहीं।

Latest attitude shayari collections

हमारी हिम्मत को कोई तोड़ नहीं सकता,
हम वो हैं जो हर मुश्किल को चीरकर आगे बढ़ते हैं।

दूसरों की नकल करना हमारी फितरत नहीं,
हम तो खुद एक मिसाल बनते हैं।

हमारे बिना ये जहां अधूरा है,
हमसे जलने वाले भी यही मानते हैं।

हमारी एक नजर ही काफी है,
दुश्मनों को जलाने के लिए।

हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं जो कभी हार मानते नहीं।

हम वो शख्स हैं जो अपनी दुनिया खुद बनाते हैं,
दूसरों की छोड़, हम अपनी शर्तों पर जीते हैं।

हमारी पहचान हमारे काम से है,
हम वो हैं जो अपनी मेहनत से सितारे बनते हैं।

दूसरों की बातों में आकर हमें मत तौलना,
हम वो हैं जो खुद की पहचान बनाते हैं।

हमारे रास्ते में आने वाले खुद संभल जाएं,
हम वो हैं जो दूसरों को रास्ता दिखाते हैं।

हमसे दूर रहना ही ठीक है,
हमसे भिड़ने का अंजाम कोई नहीं जानता।

Royal attitude shayari

हमारे होने का एहसास सबको है,
हमसे जलने वाले भी यही मानते हैं।

हमारी बातों का असर देख लो,
दुश्मन भी हमारे करीब आ जाते हैं।

हम वो हैं जो हर किसी के बस में नहीं,
हमसे टकराने का ख्वाब कोई मत देखे।

हमारे अंदाज का कोई मुकाबला नहीं,
हमसे जलने वाले भी यही मानते हैं।

दूसरों के सहारे जीना हमारी फितरत नहीं,
हम वो हैं जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं।

हमसे जलने वालों की कमी नहीं,
हमारे अंदाज का कोई सानी नहीं।

हमारी शख्सियत का असर देख लो,
दुश्मन भी हमारे करीब आ जाते हैं।

हम वो हैं जो कभी हार मानते नहीं,
हमसे टकराने का ख्वाब कोई मत देखे।

हमारी बातों का असर देख लो,
दुश्मन भी हमारे करीब आ जाते हैं।

हमारे अंदाज का कोई मुकाबला नहीं,
हमसे जलने वाले भी यही मानते हैं।

Attitude shayari in hindi text

हम नहीं पहचानते उनको,
दौलत का घमंड होता जिनको।

हमारी दुनिया अलग है साहब,
यहां सिक्का नहीं, हमारा नाम चलता है।

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल है,
मैं कुत्तों के मुंह नहीं लगता यह मत भूल।

हमारी शराफत को कमजोरी मत समझ,
हमारे होते हुए आसमान भी झुकता है।

हम तो हर जगह रौब जमाते हैं,
जिसे देख लो, हमें सलाम ठोकते हैं।

हमारा स्टाइल और अंदाज सबके बस की बात नहीं,
यहां हम खुदा की रज़ा से जीते हैं।

हमसे नफरत करते हो, ये हक है तुम्हारा,
लेकिन हमसे टकराने की हिम्मत तुम्हारी औकात नहीं।

दुश्मनी का शौक नहीं हमें,
हमारी तो दोस्ती भी बेमिसाल होती है।

हमारी तारीफें करने वाले बहुत हैं,
लेकिन हमसे जलने वाले उससे भी ज्यादा।

हमारा स्टाइल और अंदाज देखने का दिल करता है,
हमसे जलने वालों का चेहरा देखने का मजा ही कुछ और है।

दूसरों के सहारे जीना हमारी फितरत नहीं,
हम वो शख्स हैं जो अपने दम पर जीते हैं।

Must Read:

Please Support and Share

Related Articles

Latest Articles